नैनीताल
एनडीपीएस के मामले में दो अभियुक्त हुए दोषमुक्त, 54 किलो गांजा से जुडा था मामला युवा अधिवक्ता शारिक अली ख़ान की दमदार पैरवी के चलते हुए दोषमुक्त
नैनीताल।द्वितीय अपर ज़िला जज / विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट नैनीताल में सन् 2020 से विचाराधीन मामले में न्यायाधीश प्रीतू शर्मा ने फैसला सुनाया जिसमें दोनों अभियुक्तगणों संदीप साहनी, अनिल साहनी को दोष मुक्त किया,
परीक्षण के दौरान अभियोजन के द्वारा 05 गवाह व 08 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किये जिन्हें अपनी कुशल जिरह द्वारा शारिक अली ख़ान ने कमजोर बनाया, तीन वर्षो की लगातार मेहनत व सशक्त पैरवी के माध्यम से अधिवक्ता शारिक अली ख़ान ने दोनों निर्दोष व्यक्तियों को इंसाफ दिलवाया, अधिवक्ता शारिक अली ख़ान की इस उपलब्धि पर उनके गुरु ओंकार गोस्वामी व अन्य समस्त अधिवक्तागणों नें ख़ुशी जताई,
वहीं सम्बंधित मामले में ही दो अन्य अभियुक्तगण दोष सिद्ध हुए |