Advertisement
Advertisement
Monday, November 27, 2023

*यहां नहर में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव*

देहरादून। यहां डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में एक युवक डूब गया। एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया है।

शनिवार को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत शक्ति नहर में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस पर एसडीआरएफ टीम एसआई सुरेश तोमर के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त डूबे हुए व्यक्ति की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया गया।

इस बीच एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के शव को शक्ति नहर से ढूंढ निकाला। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान आमिर खान पुत्र आयूब उम्र 30 वर्ष निवासी सिंघनीवाला सेलाकुई देहरादून के रूप में की गई है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement