Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*यहां नाले की तेज धारा में बहने लगी कार, चालक ने इस तरह बचाई जान*

कोटद्वार। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इससे नदी नाले पूरे उफान पर हैं। इन नदी-नालों के प्रवाह में हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। चालक की लापरवाही के चलते कोटद्वार में बारिश के कारण उफनाए बरसाती नाले में मंगलवार को एक कार बह गई। हालांकि कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार देर रात से हो रही बारिश के चलते कोटद्वार का सिक्कड़ी बरसाती नाला मंगलवार की सुबह उफान पर आ गया। इस बरसाती नाले की तेज बहती धारा को नजर अंदाज करते हुए एक कार चालक ने नाला पार करने के चक्कर में कार नाले में उतार दी।

जैसे ही कार नाले की तेज धारा में पहुंची कार बहने लगी। खतरा भांप कर कार चालक ने कार से कूद मार दी और अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि कार में चालक के अलावा अन्य कोई मौजूद नहीं था। कार बहती हुई बरसाती नाले के रपटे से उतर कर नीचे की ओर बहती चली गई। बहरहाल इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं मिला है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page