Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*दुकान के ताले तोड़ उड़ाई थी हजारों की रकम, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार*

नानकमत्ता। पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी गई रकम बरामद कर ली गई है। जबकि फरार चल रहे उसके साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

गुरुद्वारा रोड स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी के मालिक विकास गुलाटी पुत्र धर्मवीर गुलाटी निवासी थाना नानकमत्ता ने तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि को चोरों ने उसके दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखी 47000 की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी के खुलासे को लेकर टीम गठित कर, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियुक्त सौरभ सिंह राणा उर्फ कल्लू पुत्र बलदेव सिंह निवासी खैराना थाना सितारगंज को चोरी किए गए 45900 तथा आवश्यक कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया।

चोरी में सम्मिलित उसका दूसरा साथी शिवम राणा फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, नवीन जोशी शामिल रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page