Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*एडीजी विजिलेंस के निर्देश, भ्रष्टाचार की शिकायत पर तुरंत लें एक्शन*

अल्मोड़ा। एडीजी टेलीकॉम/विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने जिले के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश ‌दिए। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु भी मौजूद रहे।

एडीजी टेलीकॉम/विजिलेंस ने निरीक्षण के दौरान संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के मॉनीटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण करते हुए नियुक्त स्टाफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने, सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए अलर्ट मॉनीटरिंग के निर्देश दिये। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराकर कार्यवाही का रिस्पांस टाईम कम से कम रखते हुए सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीयकरण करने के निर्देश दिए गए। जिला संचार कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर भवनों की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत आदि का कार्य कराने हेतु सीओ संचार व निरीक्षक संचार को निर्देश दिए।

एडीजी ने प्रस्तावित सीसीटीवी कंट्रोल रुम हेतु भवन का निरीक्षण कर सर्वर रुम व उपकरणों के सही व्यवस्थापन हेतु भवन का  सौन्दर्यीकरण स्वंय की देखरेख में कराने को कहा। इसके उपरांत महोदय द्वारा वर्कशॉप व कण्डम स्टोर का निरीक्षण कर उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने, साफ-सफाई रखने और अकार्यशील सम्पत्ति को शीघ्र कण्डम कराने हेतु सम्बन्धित को दिए। निरीक्षण के दौरान  सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  अरुण कुमार,  आशुलिपिक एसएसपी अल्मोड़ा महेश कश्यप, पीआरओ सौरभ कुमार भारती सहित जिला संचार व डायल 112 में नियुक्त कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके उपरांत उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर अल्मोड़ा कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अल्मोड़ा व आस-पास के शहरों के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार को चिन्हित करने व भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध ट्रैप की कार्यवाही करने व संपत्ति की जांच कर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी करने के निर्देेश दिए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक मनोहर सिंह दशौनी, उप निरीक्षक रमेश सिंह बिष्ट व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page