Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*यहां वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्जनभर मोटर साइकिलें बरामद*

हरिद्वार। यहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दर्जनभर बाइकें बरामद की गई हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें दिन रात काम कर रही हैं, अवैध धंधे करने वाले कई और गिरोह भी हमारे रडार पर हैं जल्द होंगे और खुलासे किए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक इसी महीने 10 अगस्त को महादेवपुरम सिडकुल निवासी गौरव खंतवाल ने खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम को 02 दुपहिया वाहन चोरों को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों को 15 अगस्त को महिंद्रा चौक से चोरी की बाइक के साथ दबोचा। साथ ही अभियुक्तों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर हरिद्वार क्षेत्र से चोरी की 11 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सहजान पुत्र भूरा निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार व गुलफाम पुत्र निन्ना निवासी ग्राम हलजोरा थाना भगवानपुर हरिद्वार शामिल हैं। इनके पास से बाइक स्प्लेण्डर प्लस -2, बाइक हीरो स्प्लेण्डर पल्स -6,बाइक हीरो HF DELUXE-1 बाइक हीरो होण्डा स्प्लैडर प्रो -1,बाइक हीरो रंग सिलवर -1 Kawasaki Caliber 115 -1 बरामद हुई। इनके खिलाफ हरिद्वार जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहजाद अली,उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान,उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गड़िया, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, हरिराज, दीपक दानू व गजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page