Connect with us

उत्तराखंड

*अल्मोड़ा मार्ग के रातीघाट व कैंचीधाम के पास पत्थर गिरने से सड़क बंद*

 नैनीताल। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश जमकर कहर बरपा रही है। इस बीच अल्मोड़ा-भवाली हाईवे पर पाडली के समीप आज पहाड़ों से पत्थरों की भारी बरसात हो गई, जिस कारण काफी देर तक यातायात बाधित हो गया।

भारी बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी व नैनीताल हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आया है। वहीं बुधवार को रातीघाट व कैंचीधाम के बीच पाडली में अचानक मलवे के साथ पत्थर खिसक कर सड़क पर आ गए।

इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। काफी देर बाद जब पहाड़ से मलबा गिरना बंद हुआ तो वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो पाई। लिहाजा यहां मार्ग में अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड