उत्तराखंड
राहुल गाँधी की संसद सदस्य्ता वापसी लोकतंत्र की की जीत – अनुपम कबड़वाल
नैनीताल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने व राहुल गांधी के संसद पहुंचने को नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने लोकतंत्र की जीत बताया है। इस पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कोर्ट के इस निर्णय को कानून और संविधान की जीत बताया। अनुपम कबड्वाल ने कहा कि जिस तरह से “सरनेम” मामले में निचली अदालत के निर्णय के बाद 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की संसद- सदस्यता व आवास छीन लिया गया था। लेकिन जो तत्परता राहुल गांधी के मामले में दिखाई गई, वही तत्परता मारपीट व बलवे के मामले में 2 दिन बीत जाने के बाद भी, 2 साल की सजा प्राप्त किए इटावा(यू.पी) से भाजपा के सांसद रामशंकर कठेरिया के मामले में क्यों नहीं दिखाई गई। नगर कांग्रेस कमेटी स्पीकर व सरकार से मांग करती है की वह भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के मामले में भी राहुल गांधी जी के मामले की तरह तत्परता दिखाये।