उत्तराखंड
“देश का त्यौहार “सेल्फ़ी पॉइंट रहेगा आकर्षक का केंद्र।आदर्श और सखी मतदान केंद्र भी लुभावने।
नैनीताल।उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व पर प्रशासन के द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, पोलिंग पार्टियां अपने साजों सामान के साथ पहुंच चुकी है ,प्रशासन ने मतदाताओं को आकर्षित करने के कि लिए आदर्श और सखी मतदान केंद्रों को बनाया है।
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिये सखी और आदर्श मतदान केंद्रों को तिरंगे के रंग के गुब्बारों , पर्दे, आकर्षक द्वार, सेल्फ़ी केंद्र आदि से सजाया गया है। दिव्यांगों के लिए वील चीयर ,रैम्प आदि कि भी व्यवस्था की गयी है ।
विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि 58-विधानसभा के अंतर्गत 164 मतदान केंद्र है ,जिनमे से 3 मतदान केंद्र शैले हॉल ,एशडल स्कूल पीडब्लूडी बंगलो भवाली को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, व 2 सीआरएसटी व नर्सरी स्कूल माल को सखी मतदाता केंद्र बनाया गया है, जिसमे पोलिंग पार्टी में सभी महिलाएं होंगी ।
निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आदर्श हो सखी मतदान केंद्रों में आकर्षक सजावट की गयी है। वहीं मतदान केंद्रों पर सेल्फी के बेहद खूबसूरत पॉइंट्स भी बनाए गए हैं जिसने लिखा है “देश का महा त्यौहार” जो कि मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा, प्रतीक जैन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
बताते चलें नैनीताल में 1,09,970 कुल मतदाता है , जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 58,184 व महिला मतदाताओं की संख्या 51,786 है । 2017 के विधानसभा चुनाव में लगभग 61,261 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था , अब 2022 में देखने वाली बात होगी ये आँकड़ा बढता है या घटता है।