Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री उदीयमान खिला‌ड़ी योजना के तहत हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा*

नैनीताल। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गुनीगांव धारी के खेल खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना की विभिन्न प्रतियोगिताएं 8 से 14 वर्ष की बालक- बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य रा०इ० का० सुनियालेख  नारायण सिंह मेहरा  की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में रा० इं०का०  सुनियालेख रा०इ०का० बबिगाड़, रा०उ०मा०वि० दुदुली, रा० इ० का० पुटगांव, च्यूरी गाढ़, रा० प्रा० वि. सरना, जू० हा घौतिया, जू०हा० कनर्खा, रा०इ० का० पदमपुरी, रा०प्रा०वि० गुनियालेख आदि विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 600 मीटर दौड़, मेडिसन थ्रो, ब्राड जम्प आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका, हरीश चन्द्र बगौरिगा, इन्द्र सिंह नयाल, नीमा साह, विमल कुमार आर्य, मनोज कुमार भण्डारी, राम औतार गुप्ता, गोपाल सिंह रैक्वाल, सुभाष थुवाल, प्रयाग बिष्ट आदि ने निभाई।
अभिलेखीकरण ए० बी० शर्मा, वन्दना सैनी, मोहन पाण्डे, विपिन कुमार संगीता आर्या, खुशीराम तथा चमन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मेंप्रधानाध्यापिका रमा पाठक, अनिल कुमार, चित्रा प्रभा, जनप्रतिनिधि शंकर राम, यमुनादत्त, शेर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने अपना महत्व पूर्ण योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नीमा साह ने किया। विजेता खिलाड़ियों में लतिका सती, खुशी, सुमन, खुशाल कुमार, मनीष कुमार, दीपांशु, तिलक राज, दीपांशु, गीतांजलि शर्मा, संजय कुमार, रोहन कुलौरा, सुरेन्द्र मेहता, अर्जुन सुयाल व गौरव कुमार आदि ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एन एस० मेहरा  ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। प्रतिभागिता के लिए सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक, आयोजित करने के लिए सभी निर्णायकों एवंलेखा व अभिलेखीकरण कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड