उत्तराखंड
नैनीताल के आयारपाटा में गुलदार के जोड़े की चहल कदमी से लोगो में दहशत, देखें वीडियो 👇
नैनीताल। नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है। शाम होते ही गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में चहल कदमी करता नजर आ रहा है
जिसे स्थानीय लोगों में अब दहशत का माहौल है।
क्षेत्रीय निवासी गीता बताती हैंकि बीते कुछ समय से उनके घरों के आसपास
लगातार गुलदार की चहल कदमी देखने को
मिल रही है। शनिवार सुबह उनके घर के बाहर गुलदार का जोड़ा घूमता दिखाई दिया।
गुलदार के चहल कदमी करने की घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो
गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है गुलदार आए दिन क्षेत्र से पालतू कुत्तों को
अपना निवाला बना रहा है। जिससे अब स्थानीय लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है
लिहाजा वन विभाग को इस ओर ध्यान देते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाए। ताकि
स्थानीय लोगों पर कोई खतरा न मंडराए।