उत्तराखंड
*भूमि खरीद-फरोख्त के नाम पर एक और धोखाधड़ी, मकान बेचने के नाम पर हड़पे पांच लाख*
हल्द्वानी। मकान बेचने के नाम पर लाखों की रकम हड़प ली गई। रकम देने के बाद न तो रजिस्ट्री नाम की गई और ही मकान में कब्जा दिया गया। अब आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आईजी को सौंपे शिकायती पत्र में बाजपुर में राप्रावि में सहायक अध्यापक पद पर तैनात न्यू आवास विकास कॉलोनी, टेड़ी पुलिया निवासी भाष्कर पुरोहित पुत्र आरसी पुरोहित ने कहा है कि उसने गत वर्ष अगस्त में पनियाली कठघरिया निवासी पंकज वर्मा पुत्र रविन्द्र वर्मा से एक मकान का सौदा किया। सौदे के समय उसे बताया गया कि उसकी मां प्रमिला रत्नाकर के नाम पर दर्ज इस मकान पर किसी प्रकार का लोन नहीं है। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में मकान की निर्धारित रकम पांच लाख रूपये दे दिए।
इसके बाद जब उसने पंकज वर्मा से मकान की रजिस्ट्री उसके नाम करने को कहा तो वह टालामटोली करने लगा। साथ ही उसे यह बताया गया कि इस भूमि पर लोन चल रहा है। साथ ही जमीन का सौदा किसी अन्य व्यक्ति से कर रहा है। इसके बाद उसे पांच लाख के चेक दे दिए गए। जो बैंक में बाउंस हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जब इस संबंध में उसने पंकज वर्मा से बातचीत करनी चाही तो उसे जान से मारने की धमकी और एससीएसटी एक्ट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इस पर उसने पुलिस की शरण ली। आईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।