Connect with us

उत्तराखंड

*हैप्पीनेस वूमेन्स कलेक्टिव ग्रुप द्वारा किया गया पौधरोपण व ग्रामीणों को वितरित किए पौधे*

नैनीताल। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष  भी आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेन्स कलेक्टिव नैनीताल ने पाली गांव पनगोट, तल्ला पाली, मल्ला पाली, तल्ला बग़द, मल्ला बगड़ में 350 पौधे वितरित किए। इनमें 120 बड़े नींबू, 120 माल्टा, 110 कागजी नींबू के पौधे गांव के लोगों को भेंट किए।

इस दौरान समूह के लोगों ने पौधे भी रोपित किए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण की नितान्त आवश्यकता भी जताई। इस समूह के सदस्य हर वर्ष बीज के गोले भी बना कर ले जाते हैं और जंगलों में उन्हें बिखेरते हैं। इसमें गांव की मंजू  का विशेष सहयोग रहा।

समूह के सदस्यों में  रेश्मा टण्डन, कविता गंगोला, पूजा शाही, सुनीता वर्मा, ज्योति मेहरा, सीमी अरोरा, सोनी अरोरा, प्रेमलता गोसाईं, मंजू नेगी, संगीता शाह, कामना कम्बोज, पूजा मल्होत्रा, बीना शर्मा, रमा तिवारी, उमा कांडपाल, निम्मी कीर, श्वेता अरोरा, नेहा डालाकोटी, शिखा शाह, कविता जोशी, वंदना सिंह, किरण टण्डन, मंजू बिष्ट, मंजू सनवाल,विमला कफलटिया, मधु बिष्ट, सन्ध्या तिवारी, सोमा शाह सम्मिलित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड