उत्तराखंड
*हरेला महोत्सव के तहत नैना रेंज में रोपित किए गए पौधे, ग्रामीणों को किया जागरूक*
नैनीताल। हरेला महोत्सव कार्यक्रम के तहत नैना रेंज के जाख बीट नैना कम्पीट नंबर 13 में नैना देवी जल कुंड के समीप पौध रोपित किए गए। साथ ही किलबरी वन विश्राम भवन में ग्रामीणों को वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लगाए गए पौधों की देखरेख का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान बुरांश, देवदार, खरसू, अंगू, पांगर, तेजपात, बांज के करीब 150 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम नप्रधान घु-घु रिंगड़ी द्वारा की गई। इस दौरान मोहन सिंह अधिकारी, गोविन्द सिंह बिष्ट, किशन सिंह, दयाल सिंह, राजेश सिंह, कुनाल सिंह, रमेश सिंह, गजेंद्र सिंह, शांति देवी, मोहन सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।