Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल में आयोजित अंतराष्ट्रीय मानसून माउंटेन मैराथन दौड़ 27 अगस्त क़ो, प्रथम विजेता क़ो 50 हज़ार,द्वितीय को 25 हज़ार व तृतीय को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार

नैनीताल। रन टू लीव संस्था द्वारा आयोजित मानसून माउंटेन मैराथन की तैयारियों को लेकर रविवार को तल्लीताल टीआरसी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा इस बार मैराथन की थीम दिल से दिल के लिए दौड़ रखी गई है। जिसमे अब तक कई राज्यो के तीन सौ से अधिक धावकों द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है।और अभी यह संख्या हर वर्ष की तरह हजारो में पहूंचने वाली है।

 

रन टू लिव संस्था के आयोजक हरीश तिवारी ने बताया कि यह उनका बारहवा संस्करण है जो आगामी 27 अगस्त रविवार को सुबह 7 बजे डीएसए मैदान से दिल से दिल के लिए दौड़ थीम पर आधारित है।कहा कि मैराथन तीन वर्गों में कराई जा रही है जिसमें 21 किलोमीटर,10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ होगी। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 50 हज़ार,द्वितीय को 25 हज़ार व तृतीय को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 25 हज़ार द्वितीय को 10 हज़ार व तृतीय को पांच हजार का नगद इनाम दिया जाएगा।साथ ही स्थानीय धावकों को बढ़ावा देने के लिए नगत पुस्कार दिया जाएगा।कहा कि अभी तक 8 राज्यो के तीन सौ से अधिक धावकों के पंजीकरण हो चुके है। कहा कि लगातार ह्रदय रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार दिल से दिल के लिए दौड़ थीम रखी गयी है जिसके चलते हमारा लोगो को अपने दिल के प्रति सावधानी बरतने का संदेश देना है। इस मौके पर कमल जगाती सागर देवराडी सुधीर वर्मा विनय पाठक मौजूद थे।

बारहवीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन

दिल से दिल के लिए दौड़ें

21किलोमीटर

10 किलोमीटर

और 5 किलोमीटर

कुल नकद पुरस्कार 306000/–

रन फार फन में 25000 के पुरस्कार

पंजीकृत करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023

सभी दौड़ें इलेक्ट्रोनिक मशीनों के द्वारा चेक होंगी

लोकल पंजीकरण

 

1. एलिट इंफो टेक

रॉक हाउस कंपाउंड कॉलेज रोड

तल्लीताल नैनीताल

फोन नं 9411541712

 

2. एल आई सी ऑफ़ इण्डिया

7830004030

बी एस एन एल ऑफिस

मल्लीताल

 

3. अल्फा स्पोर्ट्स

आर्य समाज मल्लीताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड