उत्तराखंड
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में नैनीताल पीपुल्स फोरम का विरोध प्रदर्शन,दोषियों क़ो चिन्हित कर घटना की उच्च स्तरीय जांच हो – राजीव लोचन साह
नैनीताल।मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के
विरोध में नैनीताल में गुरुवार को नैनीताल पीपुल्स फोरम के तत्वावधान
में तल्लीताल स्थित गांधी चौक पर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया।इस दौरान राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह ने केंद्र सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की है। साह ने कहा कि महिलाओं के
साथ दुष्कर्म और बर्बरता जैसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित
करने के बावजूद भी अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। कहा कि एक तरफ केंद्र
सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ
महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। लिहाजा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए
जाने के लिए जल्द से जल्द फ ांसी की सजा का प्रावधान बनाया जाए ताकि तेजी
से बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सके।
विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर नाराजगी
व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में महिलाओं के साथ अपराधिक
घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं जिन्हें नियंत्रण करने में सरकार पूरी तरह
विफ ल रही है लिहाजा महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार जल्द से
जल्द कठोर कानून बनाएं। इस दौरान पद्श्री शेखर पाठक समेत त्रिभुवन
फत्र्याल,प्रो.उमा भट्ट, माया चिलवाल,कैलाश जोशी,भारती जोशी, मुन्नी
तिवारी, विनीता यशस्वी,खष्टी बिष्ट, डी. एस. मेहता, बिशन सिंह मेहता,अनिल
बिष्ट, प्रो. रमेश चंद्र, रुक्मणि पांडे, भूमिका बडोला, दिनेश
उपाध्याय,नवनीश नेगी,भयू सती, प्रियंका,दीपा जोशी,गीतांजलि
जोशी,पवन,तरुण,हितेश, हरीश पाठक तथा हिमानी कार्की समेत कई लोग मौजूद
रहे।