उत्तराखंड
*कार में मिले युवक के शव के मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो के खिलाफ मुकदमा*
हल्द्वानी। कारोबारी की संदिग्ध मौत के मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। तमाम कयासों के बाद इस मामले में अब परिजनों ने मृतक के ही दो दोस्तों पर हत्या का शक जाहिर किया है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि रामपुर रोड रामबाग कॉलोनी निवासी कारोबारी अंकित चौहान बीती 14 जुलाई को अपनी कार में सवार होकर घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगली सुबह उनका शव तीनपानी रेलवे फाटक के पास कार में पड़ा मिला। कार स्टार्ट होने और शीशे बंद होने के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया एसी की गैस से मौत होना मान रही थी। लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
इस बीच कारोबारी के दोनों पैरों में सर्पदंश के निशान मिलने से पुलिस हरकत में आ गई। जबकि कार में सांप नहीं मिला था। इस मामले में पुलिस शक के आधार पर तीन युवकों से पूछताछ भी कर रही है। इधर इस मामले में मृतक की बहन ईशा ने अंकित के दोस्तों माही व दीप काण्डपाल पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।