नैनीताल
नाबालिग बच्ची के साथ शर्मनाक घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस का मुकदमा दर्ज न करना निंदनीय :पंकज कुलौरा
नैनीताल। उत्तराखंड ग्वालसेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने प्रेस को बयान में कहा है कि जहां एक ओर राज्य सरकार और केंद्र सरकार देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बना चुके हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस के थाना तल्लीताल में पीड़ित पक्ष द्वारा एक नाबालिक बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। यह बहुत निंदनीय है। उनका कहना है कि पीड़ित 6 वर्षीय बच्ची के बयान सुनने के बाद उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग की गई। इसके बावजूद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना कर उल्टा पीड़ित पक्ष सबूत मांगने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि जबकि घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रति दी गई है। उत्तराखंड ग्वाल सेवा संस्थापक पंकज कुलौरा ने यह भी कहा है कि इसके अतिरिक्त मल्लीताल में भी धर्म विशेष के एक बड़े व्यवसाई द्वारा भी मानसिक रूप से पीड़ित महिला को पहला फुसलाकर तथा उसकी संपत्ति पर जबरन कब्जा किया गया है तथा उसकी पुत्री को भी बहला-फुसलाकर तथा उसका धर्म परिवर्तन कर विवाह कर लिए जाने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके संबंध में प्रशासन को जांच करनी चाहिए। उनका कहना है कि देवभूमि में इस तरह की बढ़ी लगातार घटना केरल की याद दिलाती है तथा हिंदू समाज पतन की ओर जा रहा है। जिसको गंभीरता से लिया जाना आवश्यक है।