Connect with us

उत्तराखंड

*आयुक्त ने लिया क्षतिग्रस्त राजभवन रोड का निरीक्षण, दिए यह दिशा-निर्देश*

नैनीताल। आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने सोमवार को नैनीताल में विगत दिनो अत्याधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त राजभवन रोड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि ने आयुक्त को अवगत कराया कि कार्यों का टेंडर करते हुए रात-दिन कार्य किया जा रहा है। जिसमें लगभग 20 से 25 दिनों का समय लगने की सम्भावना है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता को आजजन की समस्याओं को देखते हुए और अधिक मैन पॉवर को बढ़ाते हुए प्रतिदिन कार्यों की रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त राजभवन मार्ग पर पूर्ण रूप से यातायात प्रतिबन्ध करना सुनिश्चित करें। यदि प्रतिबन्धित के बाद भी कोई इस मार्ग पर आवा-जाही करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता रत्नेश सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड