Connect with us

उत्तराखंड

*स्किल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान के शुभारंभ पर विधायक सरिता आर्य की अपील, जन स्वास्थ्य पर ध्यान देकर ‌शिविरों का उठाएं लाभ*

नैनीताल। प्रधानमंत्री द्वारा सि्कल सेल एनिमया उन्मूलन अभियान का  शुभारंभ मध्य प्रदेश पर किया गया। जिसको वर्चुअल माध्यम से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर गेठिया पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या की मौजूदगी में सुना गया।
इस दौरान विधायक सरिता आर्या द्वारा गेठिया पर उपस्थित लोगों से कहा गया कि जन स्वास्थ   पर विशेष ध्यान देते हुए हमें निकटतम स्वास्थ केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा विशेष अभियान शिविरो में जाकर अभियान का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। डॉ भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्किल सेल पर प्रकाश डालते हुवे जानकारी दी गई कि सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक बीमारी है. इस आनुवांशिक डिसऑर्डर में लाल रक्त कोशिकाएं हासिए के आकर में बदल जाती है जिससे शरीर मे खून की कमी होने लगती है ।
सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्‍लड सेल्‍स मर भी जाते हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है. यह रोग कई जरूरी अंगों के डेमेज होने का भी कारण बनता है.  जब भी किसी को सिकल सेल एनीमिया हो जाता है तो उसमें कई लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे मरीज को हर समय हड्डियों और मसल्‍स में दर्द रहता है. शरीर के अंगों खासतौर पर हाथ और पैरों में दर्द भरी सूजन आ जाती है. खून नहीं बनता. बार-बार खून की भारी कमी होने के चलते बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ये भी बताया कि जनपद के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों मे राज्य के निर्देश पर जल्द ही स्किल सेल स्क्रीनिंग प्रारम्भ होगी। कार्यक्रम को डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमित कुमार ग्राम प्रधान गठिया , रमेश चंद ग्राम वासी, प्रेम राम ग्राम वासी नैनीताल , मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , सीमा मंडल सी0एच0ओ0, रेखा तिवारी ए0एन0एम0, पंकज तिवारी , दीवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, मंजू जोशी आशा फेसिलेटर, आशा वर्कर चंपा बगडवाल, हसी टम्टा, अनिता आर्या, प्रेमा, बबिता कुरिया , की उपस्थिति पर सुना गया ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड