उत्तराखंड
हेम आर्य का शक्ति प्रदर्शन ,सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसंपर्क।
नैनीताल। 58-विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य ने आज नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।
सरोवर नगरी नैनीताल में अब सियासी गतिविधियां अपने चरम पर है 14 फरवरी को मतदान होना है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड पर आ गई। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हेम आर्य ने नैनीताल नगर में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया । हेम आर्य ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मल्लीताल बाजार ,जयलाल शाह बाजार ,बीच बाजार ,बड़ा बाजार, इंदिरा मार्केट, रॉयल होटल ,अंडा मार्केट आदि क्षेत्रों में व्यापारियों व लोगों से मिलकर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। हेम आर्य ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का विकास करना चाहती है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं ,शिक्षा की बेहतर सुविधा व रोजगार की गारंटी वाली सरकार बने जो सिर्फ आम आदमी पार्टी की हो सकती है ।कांग्रेस बीजेपी को जनता ने अनेकों बार मौका दिया है ,परंतु इन दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर उत्तराखंड को बहुत पीछे कर दिया है ,आम आदमी पार्टी दिल्ली में हुए विकास के खाके को लेकर नैनीताल उत्तराखंड में विकास करेगी। उन्होंने बताया की जनता को तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का ही नज़र आ रही है ,क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने हमेशा जनता को लूटा है ,इसलिए जनता अब जागरुक हो गई है और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है, इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुरहान खान ,गौरव ,सुनील ,सुमन प्रमोद सहदेव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।