Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में लंबे समय से चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी में लंबे समय से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने रविवार को प्रगति मार्केट, हीरानगर स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट के सरगना समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह रैकेट लंबे समय से हल्द्वानी में सक्रिय था और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जब पुलिस टीम ने परिसर में प्रवेश किया, तो उन्होंने दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई, जो इस रैकेट की गतिविधियों को उजागर करती थी।

गिरफ्तार आरोपियों में सुमन राजपूत, जो इस रैकेट की मुख्य सरगना मानी जा रही है, का नाम प्रमुख है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद फिरास, सीमा, गीता शर्मा और देव सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया कि मोहम्मद फिरास इस रैकेट में ग्राहकों को लाने और अन्य अनैतिक गतिविधियों में सहयोग करता था।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ *अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम* के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट काफी समय से संचालित हो रहा था और अब इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि नैनीताल जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की नजर सख्त है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह कार्रवाई उपनिरीक्षक मंजू ज्याला के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने की, जिसमें कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट, महिला कांस्टेबल गीता कोठारी और कांस्टेबल महेंद्र सिंह भी शामिल थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News