Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में पुलिस ने पकड़ी जुआ चौपाल, हजारों की नगदी के साथ नौ गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी में दीपावली पर्व के चलते पुलिस विशेष अभियान चलाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत नैनीताल पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी है।

मुखानी थाने और एसओजी की संयुक्त टीम ने 10 अक्टूबर 2024 की देर रात पंचक्की चौराहा के पास एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 52 ताश पत्तों की गड्डी और 81,040 रुपये बरामद किए।

यह कार्रवाई पुलिस को मिली लगातार शिकायतों के आधार पर की गई। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ थाना मुखानी में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार जुआरी:

1. मुकेश बिष्ट (30 वर्ष), मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड

2. रमेश चंद जोशी (31 वर्ष), लाखनमंडी चोरगलिया

3. राहुल मठपाल (28 वर्ष), प्रगति विहार नवाबी रोड

4. गौरव (27 वर्ष), प्रगति विहार

5. ललित (25 वर्ष), केवीएम स्कूल के पास

6. जितेंद्र सनवाल (28 वर्ष), चंद्रावती कॉलोनी

7. निषेश सिंह चौहान (29 वर्ष), सुभाष नगर

8. नितिन भारद्वाज (25 वर्ष), खुरपिया फॉर्म किच्छा

9. दीपक आर्य (28 वर्ष), रोहिणी सेक्टर पश्चिमी दिल्ली

बरामदगी:

– 52 ताश पत्ते

– 81,040 रुपये

पुलिस टीम:

– उपनिरीक्षक संजीत राठौर (प्रभारी एसओजी)

– उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी

– हे.का. ललित श्रीवास्तव (एसओजी)

– का. चंदन नेगी (एसओजी)

– का. परविंदर सिंह

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News