Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री समेत 200 पर केस दर्ज*

हल्द्वानी के छड़ायल गैस गोदाम रोड पर स्थित मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ और वाहनों को फूंकने के मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

नूर मोहम्मद की पत्नी ने आरोप लगाया है कि विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में 100-200 लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर इकट्ठा हुई। इस दौरान धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद उनके घर में तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की गई।

रेहाना ने बताया कि 26 सितंबर को उनके पति नूर मोहम्मद अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वालों ने इस पर आपत्ति जताई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद विपिन पांडे ने लोगों को हनुमान चालीसा गायन के लिए उनके घर के सामने एकत्र होने का आह्वान किया।

27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच, विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में भीड़ ने नूर मोहम्मद के घर और दुकान के बाहर इकट्ठा होकर उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया। भीड़ ने अंदर जाकर शीशे के दरवाजे को तोड़कर तोड़फोड़ की और घर के अंदर रखी तीन बाइकों में आग लगा दी। आगजनी का प्रयास भी किया गया, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव किया।

रेहाना ने बताया कि इन लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण वह अपने बच्चों के साथ घर नहीं जा पा रही हैं और यहां-वहां पनाह लिए हुए हैं।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे और 200 अज्ञात पुरुष व महिलाओं पर आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News