Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी- गौला नदी के उफान पर आने से ढहा पुश्ता, पुल को खतरा*

हल्द्वानी में पिछले दो दिनों से हो रही निरंतर बारिश के कारण गौला नदी उफान पर आ गई है। इसके परिणामस्वरूप गौला पुल पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

शुक्रवार को काठगोदाम ठोकर में नदी के किनारे स्थित दो मकान गिर गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर तीन आसपास के मकानों को खाली करा दिया है।

सिंचाई विभाग के ईई दिनेश सिंह रावत ने बताया कि श्रीलंका टापू, सितारगंज से लेकर यूपी तक खतरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को अनाउंसमेंट के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है।

भारी बारिश के चलते गौलापार सितारगंज टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाले गौला पुल का एक हिस्सा नदी में गिर गया है, जिसके कारण पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

आज एनएचएआई और प्रशासन के अधिकारी पुल का निरीक्षण करेंगे, ताकि स्थिति की अगली दिशा स्पष्ट की जा सके। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने भी एनएचएआई अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण किया था, जिसके बाद पुल पर यातायात को बंद करने का निर्णय लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News