Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वनी- स्कूटी से ले जाई जा रही चरस की खेप के साथ पुलिस ने पकड़ा तस्कर*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल जिले में SSP प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है।

हाल ही में, SOG और हल्द्वानी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। चौकी मण्डी क्षेत्र में अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी (एक्टिवा DL-12SM-3273) की जांच के दौरान 2.407 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में स्कूटी के चालक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में जोगा सिंह ने बताया कि वह चरस की डिलीवरी अपने साथी कुंदन रौतेला को देने वाला था। कुंदन रौतेला की तलाश जारी है, क्योंकि वह इस तस्करी में शामिल है।

*गिरफ्तारी का विवरण:*

*आरोपी:* जोगा सिंह, पुत्र स्व. प्रेम सिंह, ग्राम नामिक, थाना नाचनी, जिला पिथौरागढ़, उम्र 32 वर्ष।

– **बरामदगी:**

1. चरस – 2.407 किलोग्राम

2. चरस तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (DL-12SM-3273)

**पुलिस टीम:**

– उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी, SOG)

– उ0नि0 श्याम सिंह (चौकी मण्डी)

– हे0का0 ललित श्रीवास्तव (SOG)

– कानि0 चन्दन नेगी (SOG)

– कानि0 अमर सिंह (चौकी मण्डी)

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News