Connect with us

इवेंट

*सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के छात्रों ने रोपित किए पौधे*

नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के छात्रों द्वारा पिटरिया  कंपार्टमेंट नंबर 26 में वृहद  व्रक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें वन विभाग  नैनीताल के सहयोग से बांज, तिलौज , पया, रीठा आदि के पौधे विद्यालय के कक्षा 11 तथा 12 के छात्रों द्वारा लगाए गए।

वन विभाग के कर्मचारी भरत गुसाई कालाकोटी द्वारा विद्यालय को काफ़ी सहयोग दिया गया। पूर्व में भी विद्यालय द्वारा इसी क्षेत्र मे लगभग 20 वर्षो से व्रक्षारोपण किया जाता रहा है। परीणामस्वरूप इस क्षेत्र मे काफ़ी अच्छी हरियाली व पेड़,पौधे विकसित हुवे है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, डॉ एस.एस बिष्ट, शैलेंद्र चौधरी, ललित सिंह जीना, रितेश साह आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन लाल साह द्वारा विशेष सहयोग प्रदान कर विद्यालय द्वारा की गयी पहल की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट

Trending News