नैनीताल
सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने के प्रयासरत: डॉ. धन सिंह रावत
नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा सरकार हर व्यक्ति को मुफ्त दवाइयां और बेहतर उपचार देने के प्रयास कर रही है। जो लोग आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं, ऐसे लोगों का दोबारा आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश में हर व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की योजना शुरू करने जा रही है। यह आधार की तरह एक आईडी होगी, जिसमें हर व्यक्ति के हेल्थ से जुड़ी जानकारियां होंगी। इसके आधार पर डॉक्टर मरीजों का उपचार कर सकेंगे। कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने व आकस्मिक स्थितियों में हायर सेंटर तक लाने के लिए एयर लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इससे उत्तराखंड के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। अस्पताल में रिक्त पड़े डॉक्टर, नर्स समेत एएनएम के पदों को भरने के लिए सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। डॉक्टरों के पद भरने के लिए शासन स्तर पर विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। जल्द ही एएनएम समेत अन्य स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी।







