उत्तराखंड
संजीव को मिल रहा आपार प्यार, जनसभाओं में उमड़े ग्रामीण।
नैनीताल ।58 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ,इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजीव आर्य ने लगातार देविधुरा,आड़ूखान,कूण,गेठिया,खूपी,भूमियाधार में जनसंपर्क व जनसभाएं की ।संजीव आर्य की जनसभाओं में बच्चे बूढ़े और जवान भारी संख्या में जनमानस संजीव सुनने के लिए एकत्रित हो रहे हैं ,संजीव आर्य लगातार ग्रामीण अंचलों में जनसभाएं व संपर्क करके विकास कार्यों में उनका योगदान व भविष्य में उनके द्वारा सुनियोजित योजनाओं के विषय में जानकारी देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे ।
हैं बताते चलें कि आगामी 14 फरवरी के दिन उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान होना है इसके चलते ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्याशी व कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब ये आने वाला 10 मार्च ही बताएगा कि किसकी मेहनत रंग लाती है ।संजीव आर्य के जनसंपर्क अभियान में ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट,ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु ,पांडे गीता बिष्ट ,अनुपम कबड्वाल आदि कांगेसी मौजूद थे।

























