Connect with us

Uncategorized

श्री मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाएं देर रात्रि मंडप में विराजमान, ब्रह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना करने के पश्चात भक्त जन कर सकेंगे दर्शन

नैनीताल। मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाएं देर रात्रि में पारंपरिक विधि से तैयार कर मां नयना देवी मंदिर परिसर मंडप में विराजित। मंगलवार को मूर्ति का निर्माण दिनभर चलता रहा, देर रात्रि में मूर्तियां पूर्ण रूप से तैयार हो गई है।


बुधवार को नंदाष्टमी के सुअवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना करने के बाद भक्त जनों के दर्शनार्थ के लिए कपाट खोल दिए जायेंगे। बुधवार को अष्टमी पर भक्तजन मां नंदा सुनंदा के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। इस पर चंद प्रकाश,गोधन सिंह,हीरा सिंह, भुवन बिष्ट, ललित शाह, मोनिका शसाह आरती संभल, भारती हरीश पंत, अमर साह , दीपक गुरुरानी, भोला के साथ सभा के अध्यक्ष मनोज साह, गिरीश जोशी मक्खन, घनश्याम लाल साह, मोहन नेगी, मनोज साह,सीमा साह, शेकेब्द्र साह, मोहित साह, गिरीश साह, आर के4 गुप्ता,अभय साह , मेला प्रभारी के एन गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized