नैनीताल
शहरी विकास सचिव दीपेन्द्र चौधरी को भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर की समस्यायों को लेकर मांगपत्र सौंपा
भवाली।सचिव शहरी विकास दीपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर भवाली पालिका पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने नगर की समस्याओं से अवगत कराते हुए कुमाऊं के मुख्य द्वार में शामिल भवाली नगर में शौचालयों के निर्माण,पार्कों का सौन्दर्य करण व नगर पालिका मैदान का जीर्णोधार आदि कार्यो की मांग का मांगपत्र सौंपा। वहीं इस अवसर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने सचिव शहरी विकास दीपेन्द्र चौधरी ओर अधीक्षण अभियंता व नोडल उत्तराखंड शासन रवि पांडे स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका दारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी व नगर पालिका भवाली के रिसाईकलिग प्लांट की व्यस्था किते जाने की बात रखी।

























