Uncategorized
*लोकप्रिय फोटोग्राफर स्व. अमित साह की याद में फोटो प्रदर्शनी आज*
नैनीताल। लोकप्रिय और युवा छायाकार अमित साह की याद में फोटोग्राफर्स आफ उत्तराखंड(POU )के द्वारा उनके छाया चित्रों की एक प्रदर्शनी आयोजन फ्रीमेंशन हॉल में किया जा रहा है
प्रदर्शनी का बुधवार 18 सितंबर को 5 बजे से 8 बजे तक शाम और 19 सितंबर को सुबह 11 से रात 8 बजे तक अवलोकन किया जा सकता हैं र
- प्रदर्शनी का उद्देश्य फ़ोटोग्राफी में स्व अमित साह के योगदान को दर्शाते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखना है ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। इस तरह अमित को श्रद्धांजलि देना इसका मकसद है 18 सितंबर 2023 को अमित साह का असमय निधन हो गया था और इस वर्ष उनकी पहली बरसी पर यह आयोजन किया जा रहा है

























