Connect with us

उत्तराखंड

*रामनगर में गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे*

Ad

रामनगर के विकासखंड के ग्राम छोई में गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी के अनुसार, विनोद आर्या के घर में गैस सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी। विनोद और उसकी पत्नी ने पड़ोसी जीवन बोरा के साथ मिलकर गैस लीकेज ठीक करने की कोशिश की।

माचिस जलाते ही गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए। हालत चिंताजनक होने पर उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बुधवार सुबह, छोई गांव निवासी राजू आर्या ने बताया कि उसकी भाभी पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थीं, जब गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। उन्होंने अपने पति विनोद को बुलाया और दोनों ने मिलकर गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

जीवन बोरा, जो इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत हैं, को बुलाया गया। उन्होंने गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस जलाकर सिलेंडर चेक किया, सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News