Connect with us

उत्तराखंड

रानीखेत की बेटी डॉ. मोनिका मटियानी को प्राग, चेक गणराज्य के इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइक्रो मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री में शोध पद मिला, क्षेत्र व प्रदेश का बढ़ाया मान

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की डॉक्टर मोनिका मटियानी को मिला प्राग, चेक गणराज्य के इंसिट्यूट ऑफ माइक्रो मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री में शोध पद बता दें डॉ. मोनिका मटियानी का इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रोमोलेक्यूलर केमिस्ट्री, प्राग, चेक गणराज्य में शोध पद पर चयन हुआ है। उन्होंने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर, रसायन विज्ञान विभाग, डी.एस.बी. परिसर , कुमाऊं विश्वविद्यालय , नैनीताल से प्रोफेसर नन्द गोपाल साहू की देखरेख में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। इससे पहले, उन्होंने रानीखेत से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद उन्होंने डी.एस.बी. परिसर , नैनीताल से इंस्पायर फेलो के रूप में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। अपनी पीएचडी के दौरान, उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए ग्रेफीन ऑक्साइड आधारित नैनोकैरियर्स के विकास पर काम किया है। उन्होंने
सीएसआईआर नेट-जेआरएफ, गेट, यू-सेट परीक्षायें उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कई शोध लेख और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं, जिसके लिए उन्हें अपने शोध क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंचों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। चेक गणराज्य में, डॉ. मोनिका टिश्यू इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए पॉलीमर आधारित कम्पोजिट के विकास पर शोध करेंगी।डॉ मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री रघुराज सिंह मटियानी,माता श्रीमती नीलम मटियानी एवं परिवारजनों, अपने पीएचडी पर्यवेक्षक प्रोफ़ेसर नंद गोपाल साहू व श्रीमती कोहली साहू, सभी शिक्षकों, डॉ मनोज काराकोटी, सभी सीनियर्स, सहयोगियो, जूनियर्स को दिया है। उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी कुलसचिव दिनेश चंद्र, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.बी मेलकानी, शोध डायरेक्टर प्रोफेसर ललित तिवारी व प्रोफेसर नंद गोपाल साहू, कोहली साहू एवं उनके समस्त गुरुजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News