Uncategorized
युवा छायाकार व रंगकर्मी अमित शाह के निधन पर नगर के रंगकर्मियों ने दी मावभीनी श्रद्धांजलि
नैनीताल।नगर के युवा छायाकार व कलाकार अमित शाह के निधन पर शारदा संघ में रंगकर्मियों व संस्कृतिकर्मियों एक शोक सभा कर दिवंगत अमित क़ो श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में शारदा संघ के घनश्याम लाल शाह, युग मंच के जहूर आलम, सहित जितेन्द्र बिष्ट, डी के शर्मा, मंजूर हुसैन, हरीश राणा, मदन मेहरा, प्रदीप पांडे, नवीन बेगाना, भास्कर बिष्ट, रवि जोशी, मोहित सनवाल, दीपक सहदेव, नासिर अली, अजय पंवार, अन्वर रजा, भारती जोशी, विजेता, तुहिन, रोहित वर्मा, पवन कुमार, सिद्धांत नेगी, अमन महाजन नीरज डालाकोटी, रफत आलम, हिमांशु पांडे, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सहित समस्त बाल कलाकार उपस्थित थे।







