Connect with us

उत्तराखंड

युवाओं के भविष्य व भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं अग्निपथ योजना -संजीव आर्य, पूर्व विधायक,नैनीताल

नैनीताल। देश में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे चल रहे सत्याग्रह अभियान के तहत आज नैनीताल में गाँधी प्रतिमा के समीप कांग्रेस पार्टी नैनीताल द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया गया । कांग्रेस द्वारा आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में धरने प्रदर्शन किये गये ।

इसी क्रम में तल्लीताल डांठ में गाँधी प्रतिमा के पास कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके अपना जोरदार विरोध दर्ज़ किया, सरकार से अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा की अग्निपथ योजना लागू करने से सबसे ज़्यदा प्रभाव उत्तराखंड के युवाओं पर पड़ेगा,उन्होंने कहा की हमारा प्रदेश सैन्य प्रदेश हैं, हर परिवार से एक युवा देश की सेवा करना चाहता हैं । जिससे युवाओं के भविष्य के साथ भावनाओं से भी खेला जा रहा है। पहले ज़ब आर्मी रिटायड होते थे तब पेंशन व कैंटीन की सुविधा आदि मिलती थी, उन्होंने कहाँ नो रैंक नो पेंशन जैसी स्कीम सरकार के द्वारा युवाओ पर थोपी जा रही है। इसीे लिए युवाओ के भविष्य को देखते हुये कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन कर रही हैं और आगे भी करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा की जिस प्रकार सरकार के द्वारा युवाओं का भविष्य चौपट किया जा रहा, सरकार 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को घर बैठालना चाहती हैं क्या उनका भविष्य होगा और परिवार किस तरह उन पर निर्भर रह सकेगा।इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,मुकेश जोशी मंटू हिमांशु पांडे, खष्टी बिष्ट,भावना मेहरा,सूरज पांडे,कैलाश अधिकारी,कुंदन नेगी,लीला जोशी, रेखा, भगवती बिष्ट, सुनीता आर्य, शांति तिवारी,धनी दुमका, गीता लोहनी,कमला कन्याल,उमा मेहरा,,संजयकुमार,जुनैदअहमद ,मनमोहन कंडवाल,पप्पू कर्नाटक,बंटू आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड