Connect with us

Uncategorized

*महिला एवं स्वास्थय विषय पर जागरूकता, पोषण एवं सर्वांगीण विकास ज़रूरी*- *प्रो० डी० एस० रावत*

नैनीताल: योग विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, के तत्वाधान में द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डी० एस० रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा– निदेशक डी ० एस ० बी ० परिसर, प्रोफेसर संजय पंत –डी० एस ० डब्लू, प्रोफेसर इंदु पाठक – डीन कला संकाय, प्रोफेसर महेंद्र सावंत, श्री अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ० महेन्द्र राना, डॉ० विजय कुमार, डॉ० संतोष कुमार, डॉ० नागेंद्र शर्मा – आयोजक सचिव और डॉ० सीमा चौहान संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम मे योग गुरु मोहन भंडारी और शुभम तोमर ने चीन से और डॉ० विजय कुमार सिंह भूटान देश से ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। तत्पश्चात योग विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं, आसनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। डॉ० सीमा चौहान द्वारा कार्यकर्म की संक्षिप्त ररूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रो० मनमोहन सिंह चौहान द्वारा अपने प्रबोधन में योग महीला स्वास्थ्य एवं तनाव के विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गहन विचार प्रस्तुत किए गए। प्रो० डी० एस० रावत ने अपने संबोधन में महिला एवं स्वास्थय विषय पर जागरूकता, पोषण एवं सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला, एवं छात्र छात्राओं को पढ़ाई के अलावा विविध गतिविधियों जैसे खेल, कौशल विकास, एनएसएस, एनसीसी आदि गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

प्रो० महेन्द्र सावंत द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए योग एवं महीला स्वास्थ्य पर एक वृहद प्रस्तुतिकरण दिया गया। श्री अवधेश कुमार मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा कविता पाठ के माध्यम से महिला और स्वास्थ्य विषय पर संबोधन दिया गया। इसके पश्चात् तकनीकी सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें निर्णायक की भूमिका में डॉ० रूचि साह, डॉ० राहुल चंद्रा, श्री अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ० अमरेंद्र कुमार मिश्रा एवं श्रीमति ज्योति चुफाल ने किया। तकनीकी सत्र में 20 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए एवं इस कार्यकर्म में 200 से अधिक प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। कार्यकर्म का संचालन प्रो० दिव्या उपाध्याय जोशी द्वारा किया गया। श्री शुभम विश्वकर्मा द्वारा ऑनलाइन एवं तकनीकी सत्र के संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।शेष कार्यक्रम कल दिनांक 22 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से देवदार हॉल यू० जी० सी० एच० आर० डी० सी० हर्मिटेज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में होंगे, जिसमें तकनीकी सत्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्मिलित हैं, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम उप कुलसचिव –श्री दुर्गेश ढिमरी एवं श्री संजीव आर्या, डॉ० युगल जोशी, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० मोहित सनवाल – कर्मचारी संघ अध्यक्ष, प्रो० लता पांडे, डॉ० सरोज पालीवाल, डॉ० सीता देवली, डॉ० अशोक कुमार संगीत विभाग आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News