Connect with us

नैनीताल

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, नैनीताल में दो दिवसीय हाट बाजार का हुआ शुभारंम

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत नगर के गोवर्द्धन हॉल में हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस हाट बाजार में महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए 55 स्टॉल लगाए गए हैं। हाट बाजार का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए, जिसके लिए उनके द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनायें चलाई जा रही हैं। लोक फॉर वोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिलाओं की भागीदारी अहम है, जिससे वह स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सके। लोकल फॉर वोकल के तहत लगाये गए हाट बाजार की प्रभारी प्रगति जैन ने बताया कि स्टॉल के माध्यम से पहाड़ी दालें, गर्म कपड़े, मोमबत्ती, पिसी लूण, बुरांश आदि का जूस, कुमाऊंनी ऐपण, रिंगाल के सजावटी सामान आदि का विक्रय किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक प्रगति जैन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मंडल, अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट दया किशन पोखरिया, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, पालिका सभासद गजाला कमाल, विमला अधिकारी, दीपिका जोशी, कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, प्रभा जोशी, हरीश राणा, विश्वकेतु वैद्य ,रोहित भाटिया आदि लोग उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News