Connect with us

Uncategorized

*भवाली में मां नंदा सुन्दा का डोला नगर भ्रमण पर* *भारी बारिश के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बनता हैं*

Ad

नैनीताल।आज भारी वर्षा के बीच भक्तों का का उत्साह देखते ही बनताहै।
भवाली में आज मां नंदा सुनंदा महोत्सव समापन की ओर।
आज प्रातः मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन, के उपरान्त भारी वर्षा के बीच मंदिर के पुरोहित सहित नंदा देवी कोर कमेटी के सारे सदस्य एंम मातृशक्ति ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र के खुशहाली की कामना के साथ महानंदा सुनंदा का डोला भारी बारिश के बीच भी ढोल नगाड़े व निशांत के साथ मां का डोला नगरभ्रमण करते हुए मुख्य बाजार रीनीखेत रोड एंव भीमताल रोड, श्याम खेत रोड होते हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए डोला आगे बढ़ता चला गया और शाम 5:00 बजे के आसपास मां के जयकारों के साथ मां का डोला पवित्र उत्तर वाहिनी से करने दी में विसर्जन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से मंदिर के पुरोहित परम सम्मानित मोहन चंद कपिल ,इंद्र कपिल ,दीपक कपिल, कमेटी के सदस्य कंचन सुयाल, नरेशपांडे, तरुण जोशी प्रशांत जोशी, पुष्पेश पांडे,जुगल मतपाल, प्रकाश आर्य खष्टी बिष्ट,रमभा साह लीला अधिकारी, रुचि बेलवाल, तनुजा कंनवाल , माया उषा तिवारी,लोकेश तिवारी, पीयूष नेगी,पंकज, मनोज तिवारी, प्रियांशु, हरिशंकर कांडपाल, बालम मेहरा,, हिमांशु अधिकारी,वंदना शाह, आशा, साह भानु तिवारी, पंकज भाकुनी,पवन भाकुनी हितेश
राकेश रावत सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News