Connect with us

उत्तराखंड

*प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान भारी भगदड़, 20 हजार युवाओं ने तोड़ा गेट, दो घायल*

Ad

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से बड़ी खबर आ रही है। पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान बुधवार को भारी उपद्रव मच गया, जब 20 हजार से अधिक युवाओं ने गेट तोड़कर भर्ती स्थल में प्रवेश कर लिया।

बाहरी राज्यों से आए युवाओं को पिथौरागढ़ तक पहुंचने में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ीं, जिसके बाद आक्रोशित युवाओं ने इस स्थिति का विरोध करते हुए गेट तोड़ने का प्रयास किया। जब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारीं, तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल युवकों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक युवक युवराज (17), जो बुलंदशहर के मेहताबनगर का निवासी है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल युवक मनीष को सिर में चोट आई, जिसमें टांके लगे। उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भगदड़ के दौरान सेना का गेट भी टूट गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर रोका गया। स्थल पर युवाओं के जूते, फटे बैग और अन्य सामान बिखरे पड़े थे, जिससे स्थिति की गंभीरता का पता चलता है।

प्रादेशिक सेना की भर्ती ने कुमाऊं के चार जिलों की परिवहन व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। पिथौरागढ़ तक पहुंचने के लिए युवाओं को ढाई सौ किलोमीटर दूर से यात्रा करनी पड़ी, जिससे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। यात्री बसों में जगह नहीं मिलने के कारण पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून जाने वाली बसों में सीटें नहीं मिल पा रही थीं। पिथौरागढ़ नगर के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित करना पड़ा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड