उत्तराखंड
पुलिस की सरपरस्ती में नैनीताल का पंत पार्क बनते जा रहा है अवैध पार्किंग का अड्डा । आखिर क्या खेल है इसके पीछे…..
नैनीताल। सरोवर नगरी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रो में गिने जाने वाला पन्त पार्क आजकल अवैध पार्किंग का अड्डा बनाता जा रहा।
मल्लीताल स्थिति पंत पार्क पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है, जहां हर वक्त पर्यटकों की चहलकदमी रहती है। जिसके प्रवेश द्वार पर पुलिस चौकी है जहां 24 घण्टे पुलिसकर्मी तैनात रहते है
और वहां बड़े बड़े अक्षरो में लिखा प्रवेश वर्जित व नो पार्किंग का बोर्ड लगा है। पन्त पार्क में इक्कादुक्का वीवीआइपी वाहन पार्क किये जाते रहे। लेकिन इन दिनों यहां अन्य लोगों ने पार्किग का अड्डा बना दिया है।
बता दें कि पन्त पार्क प्रवेश द्वार से लेकर नयना देवी मंदिर तक वाहनों की वाहनों की आवजाही भी वर्जित है। बाबजूद इसके अगर पन्त पार्क में फर्राटे से मोटरसाइकिलें दौड रही हो और बिना रोक टोक वीवीआइपी वाहन खड़े करने के स्थान पर धड़ल्ले से वाहन पार्क हो रहे हो व सैकड़ो की तादात में मन माफ़िक तऱीके से मोटरबाइकें पार्क की जा रही हों।
अब सोचने वाली बात ये हैं कि इतनी बाध्यताओं के बावजूद ,कानून के रखवालो के सामने कानून को धता बताते ये लोग आखिर हैं कौन? और इन्हें क्यों रोका नही जाता है ? चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को क्या वाहन प्रवेश करते दिखलाई नही पड़ते या वो जानबूझकर अपनी आंखें बंद किये हुए है। पन्त पार्क में मोटरसाइकिल दौड़ाते ये लोग आखिर कौन है
अगर वाहनों की आवजाही से अनजान पन्त पार्क में टहलते पर्यटक किसी दोपहिया वाहन की चपटे में आ गए तो उसकी जिम्मेदारी आखिर होगी किसकी ? नगर के कई जिम्मेदारी नागरिकों ,पत्रकारों द्वारा अनेको बार पुलिस अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी जाती रही है ,फिर आजतक किसी अधिकारी के कान पर ज़ू तक नही रेंगी हैं और ना ही कभी कोई कार्यवाही करने की किसी अधिकारी ने जहमत ही उठाई। तो आखिर ये खेल चल क्या रहा है ये सोचने वाली बात है।







