नैनीताल
पर्यटकों की चलती कार में अचानक लगी आग

नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र  बजून के समीप पर्यटकों की चलती कार में अचानक आग लग गई, हादसे में कार में सवार दंपति पर्यटक बाल-बाल बचे।  दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कालाढूंगी रोड पर बजून के समीप रेनोड कार संख्या UP22AX2528 में अचानक आग लग गई।
 जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिससे जनहानि होने से बच गई, हालंकि  कार क्षतिग्रस्त हो गयी। कार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले निवासी मुस्तफा फरमान चला रहे थे, उनकी बीवी उनके साथ बैठी थी। दोनों पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे। तभी चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बुझाने गई टीम में एफएसएसओ चन्दन राम आर्य, एलएफएम मक्खन सिंह, अमरदीप सिंह,
एफएम कुलदीप कुमार, यादो लाल, शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।



																						
						
						
						
						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

