उत्तराखंड
पत्रकार गणेश कांडपाल के बड़े भाई मोहन कांडपाल का दिल्ली में निधन।
नैनीताल। पत्रकार गणेश चन्द्र कांडपाल के बड़े भाई मोहन चंद कांडपाल 72 वर्ष का बीते 23 फरवरी को ह्र्दयगति रुकने से दिल्ली में निधन हो गया। जिससे उनके परिवार में शोक की लहर हैं। मोहन कांडपाल अपने पांच भाइयों में दूसरे नम्बर के थे,जो अपने पीछे पत्नी, बेटे बेटी , भाइयों व बहुओं समेत भरपूर परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार 24 फरवरी की सुबह दिल्ली में किया गया।
पत्रकार गणेश कांडपाल के भाई के निधन से समस्त पत्रकार जगत में भी शोक की लहर है। जिस पर एन्युजेआई के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त कर श्रदांजलि अर्पित दी।







