Connect with us

उत्तराखंड

*पंडित पंत की प्रतिमा को हटाने के विरोध में धरना और उपवास*

Ad

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में तल्लीताल स्थित ऐतिहासिक गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा मल्लीताल में पंत पार्क में स्थापित भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा को हटाए जाने के  विरोध में नैनीताल पीपुल्स फोरम व नैनीताल के नागरिकों के आह्वान पर  शुक्रवार  को तल्लीताल गांधी चौक एक दिनी धरना तथा उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड के जन कवि रहे गिरीश तिवारी गिर्दा के गाए जनगीतों समेत अन्य जनगीतों के साथ प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जाहिर किया। हाथों में पोस्टल व बैनर के साथ किए गए उपवास कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि तल्लीताल डांठ के सौंदंर्यीकरण के नाम पर नैनीताल के विभिन्न आंदोलन की गवाह रही तथा नगर की पहचान बन चुकी गांधी जी की गांधी की मूर्ति को हटाना कतई ठीक नहीं है। यही नही हेरिटेज डाकघर को भी हटाए जाने की कवायद चल रही है। इधर नगर के संवेदनशील बलियानाला के सुरक्षा कार्य में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है और दूसरी ओर पूर्व की विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को दरकिनार कर उसी पहाड़ी पर तल्लीताल के पुराने लडक़ीटाल में ऑटोमैटिक पार्किंग बनाए जाने की कवायद की जा रही है।

इस मौके पर राजीव लोचन साह, कैलाश जोशी, मुन्नी तिवारी, मुकेश जोशी, डा.रमेश चंद्र पांडे, डा.भावना भट्ट,कमला कुंजवाल,दिनेश उपाध्याय, अनुपम कबडवाल, डा.सरस्वती खेतवाल, डा. उमा भट्ट,ड़ा. शीला रजवार, लीला बोरा, दिनेश जोशी, विनय साह,डा.मनोज सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह खाती, महेश जोशी, अनिल कुमार, चंपा उपाध्याय, रईस भाई, माया चिलवाल तथा रेखा आर्या आदि कई लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड