Connect with us

इवेंट

*नैनीताल- श्री राम सेवक सभा में रचनात्मक सहयोग के लिए मातृ शक्ति का सम्मान*

Ad

नैनीताल। 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में आज मातृ शक्ति का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 के तहत रचनात्मक सहयोग के लिए सम्मान स्वरूप माता की चुनरी, मां नंदा सुनंदा का चित्र और खजाना प्रसाद भेंट किया गया।

इस अवसर पर 104 महिलाओं को धन्यवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय सीडी बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया। बहुगुणा ने कहा कि श्री राम सेवक सभा रचनात्मक कार्यों का केंद्र है और मातृ शक्ति का योगदान अमूल्य है।

कार्यक्रम में जीत सिंह आनंद, मुकेश जोशी, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता मनोज साह ने की, जबकि संचालन जगदीश बावड़ी और प्रो. ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समीक्षाएं भी साझा की।

इस कार्यक्रम में संरक्षक गिरीश जोशी, अशोक साह, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, दिनेश भट्ट, हीरा सिंह, गोधन सिंह, दीप्ति बोरा, केदार सिंह राठौर, केएस कार्की, अजय बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, अरुण कुमार, मंजू बिष्ट, रेशमा टंडन, तनु डालाकोटी, सुनीता वर्मा, चंचला बिष्ट, ममता, भावना, पुष्पा बावड़ी, मोनिका साह, कमला रावत, मंजू कांडपाल, मधु बिष्ट, तनुजा, कुसुम लता सनवाल, रेणु कुंवर, भावना खुलबे, ललिता, तारा राणा आदि उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट