Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव सिंह का 553 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नैनीताल। सरोवर नगरी में सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव सिंह जी के 553 प्रकाश पर्व पर पिछले 3 दिनों से प्रभात फेरी निकाली गई और गुरुद्वारे को बिजली और फूलों की माला से दुल्हन की तरह सजाया हुआ है आज मंगलवार गुरुद्वारे में दीवान सजाए गए पश्चात सहल पाठ साहिब के भोग पढ़े और कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें लखीमपुर से आय ग्रंथि अनंत पाल सिंह और अमृतसर दरबार से आए ग्रंथि ओंकार सिंह द्वारा कीर्तन कृत किए गए। तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नैनीताल आवासीय स्कूलों में रह रहे छात्र छात्राओं ने गुरुद्वारे में आकर मत्था टेका इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, मोहनलाल शाह, सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने माथा टेका। इस दौरान पंजाबी महासभा के द्वारा लंगर चक्र रहे भक्तों को लगभग 1200 बोतल पानी की वितरित की गई गुरुद्वारे के महामंत्री अमनप्रीत सिंह ने बताया शाम को भी दीवान सजाया जाएगा और आतिशबाजी की जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आनंद, मनप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, रविंद्र सिंह, सतनाम सिंह, जगत सिंह, जगजीत सिंह, जीत सिंह आनंद, सहित अन्य समाज के लोग सेवा में जुटे थ इस अवसर पर पंजाबी महासभा नैनीताल की टीमद्वारा गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ल॑गर में सेवा की गयी जिसमें सचिव प्रेम कुमार शर्मा, विक्रम स्याल,रमन जीत सिंह धर्मेन्द्र कुमऻर शर्मा,सतीश गुप्ता, पवन कुमार उपाध्याय, सुमित खन्ना, प्रदीप कुमार जेठी, राजीव गुप्ता, सरदार रविन्दर बीर सिंह, सदीप सिंह भुल्लर ने मुख्य रूप से सेवा में सहयोग किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News