Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में “नशा व कूड़ा मुक्त नैनीताल” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

Ad

नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार को नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा डीएसए मैदान में नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक आयोजन का समापन भी आज मैराथन दौड़ के पश्चात हुआ।

आयोजक सचिव हरीश सिंह राणा ने बताया कि द ढाबा रेस्टोरेंट मॉल रोड द्वारा प्रायोजित एवं गैलेस्की स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संचालित आज की प्रतियोगिता में 350 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला , मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

महिला श्रेणी में प्रथम स्थान डीएसबी की बीना बसेड़ा, द्वितीय स्थान बीएसएसवी की मीनाक्षी फर्तियाल एवं तृतीय स्थान डीएसबी की बबीता बिष्ट ने प्राप्त किया।

जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान राघवेंद्र बिष्ट, द्वितीय स्थान कृष्णा बिष्ट एवं तृतीय पुरस्कार गोकुल बगड़वाल ने प्राप्त किया। तीनों ही प्रतिभागी बीएसएसबी सैनिक के छात्र रहे।

सीनियर पुरूष वर्ग में अमन बिष्ट ने प्रथम, नितिन कुमार ने द्वितीय एवं आशीष ज्याला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संचालन नीरज बिष्ट ने किया।

इस दौरान करन रौतेला, विमल सिंह, अर्जुन देव, दीवान सिंह रौतेला, हेमन्त बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, सागर बिष्ट, माणिक साह, मोहित पालीवाल प्रमोद रौतेला भास्कर जोशी एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News