Connect with us

मनोरंजन

नैनीताल में गोवर्धन पूजा के मौके पर महिलाओं ने गौ माता की आरती कर सुख,समृद्धि व खुशहाली की कामना की

नैनीताल- गोवर्धन पूजा के अवसर पर नगर व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में गौ माता की पूजा अर्चना कर खुशहाली व समृद्धि की कामना की गई।गोवर्धन पर्व को लेकर सुबह से ही महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला । इस दौरान महिलाओं ने गौ माता को विभिन्न प्रकार के पकवान खिलाए और साथ ही गौ माता के गले मे फूल की माला पहनाकर गौवंश के संरक्षण का संकल्प लिया ।

नैनीताल शहर में व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने सुबह गोशालाओं की साफ सफाई कर गौ माता को नहला कर उसकी पूजा अर्चना की । वहीं नैनीताल के मल्लीताल में स्थित एकमात्र गौशाला में महिलाओं ने सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा की ।

इस दौरान पंडित बच्चीराम पंत ने मन्त्रोउच्चरण कर महिलाओं से गाय के गोबर की विधिवत पूजा अर्चना करवाई । जिसके बाद महिलाओं ने गौशाला में गौ माता की परिक्रमा कर चावल के लेप से गाय की पीठ पर अपने हाथों क निशान छापे ।

पंडित बच्ची राम पंत ने बताया कि मान्यता है की आज के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अपनी कनिष्क उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया था । साथ ही अन्न फसल पैदावार धन संपदा का अभाव न हो व सदैव खुशहाली बनी रहे इसी कामना के साथ गोवर्धन पर्व मनाया जाता हैं । बताया कि गाय में तैंतीस कोटि देवताओं का वास होता है । जिस के चलते गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय व गोबर कि पूजा अर्चना कर खुशहाली व समृद्धि कि कामना की गई ।इस मौके पर दीपा जोशी, पुष्पा बवाडी ,उषा साह ,चम्पा बर्मा, मीनाक्षी जोशी, मुन्नी भटट, मुन्नी जोशी ,बसंती बिष्ट ,तारा जोशी ,सुमन साह आदि महिलाएं मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in मनोरंजन

Trending News