Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल- महिला हॉकी कप 2024 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीती ये टीमें*

नैनीताल। डीएसए मैदान में जिला प्रशासन नैनीताल के सहयोग से नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2024 के चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले:

1. पहला मुकाबला: एनईआर गोरखपुर बनाम रुद्रपुर – गोरखपुर ने 6–0 से जीत दर्ज की।

2. दूसरा मुकाबला: यूपी पुलिस बनाम मेरठ – मेरठ ने 3–2 से जीत दर्ज की।

3. तीसरा मुकाबला: नैनीताल बनाम कलकत्ता – नैनीताल ने 4–3 से जीत दर्ज की।

4. चौथा मुकाबला: हल्द्वानी बनाम मुरादाबाद – हल्द्वानी ने 4–3 से जीत दर्ज की।

आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि द नैनीताल बैंक एवं दि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने सह प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया है।

सेमीफाइनल मुकाबले:

1. पहला सेमीफाइनल: हॉकी एकेडमी नैनीताल बनाम एनईआर गोरखपुर – नैनीताल ने 3–2 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

2. दूसरा सेमीफाइनल: हल्द्वानी बनाम मेरठ – मैच 4–4 से बराबरी पर रहा। पेनल्टी शूट आउट में हल्द्वानी ने 4–2 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दोपहर 4 बजे से नैनीताल हॉकी एकेडमी और हल्द्वानी के बीच खेला जाएगा।

अंपायर: डा. मनोज बिष्ट, मोहित रावत, देवेंद्र बोरा।

संचालन: डा. ललित तिवारी और हरीश सिंह राणा।

तकनीकी कमेटी: दीपक साह, संजय गुप्ता, राजेश साह, अनिल रावत।

इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश जोशी, महासचिव ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, मनोज साह, चन्द्र लाल साह, भुवन बिष्ट, अजय साह, विमल चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मंजुल सनवाल, गोधन सिंह बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु और दीपक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड