नैनीताल
नैनीताल– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों को वितरित किए फल

नैनीताल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के  उपलक्ष्य पर कांग्रेस नगर कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व ने कॉंग्रेस  कार्यकर्ताओं द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में फल वितरण किया गया।
 बुधवार को कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बीडी पांडे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों व उनके तीमारदारो को फल जूस व बिस्किट का वितरण किया।
इस दौरान बीडी अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत, मेट्रन शशिकला पांडे, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,मुन्नी तिवारी, पीके शर्मा, संजय कुमार, केसी मिश्रा, भावना भट्ट, डॉ.सरस्वती खेतवाल, मनमोहन कनवाल, सभासद सपना बिष्ट, समेत अन्य लोग मौजूद रहें



																						
						
						
						
						
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

